दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना वायरस से बचाव के लिए DM ने तैनात किए 21 मजिस्ट्रेट - corona virus in delhi

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने 21 मजिस्ट्रेट को तैनात किया है. जो कि 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रखे गए मरीजों का देखभाल करेंगे.

DM deployed 21 magistrates to protect against corona virus in ghaziabad
DM ने तैनात किए 21 मजिस्ट्रेट

By

Published : Mar 20, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम बचाव और उपचार को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है.

DM ने तैनात किए 21 मजिस्ट्रेट

21 मजिस्ट्रेट की तैनाती
जनपद गाजियाबाद में अभी तक दो मरीज कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया जा रहा था. उनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आई थी और उसे अस्पताल से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. इसी क्रम में आज कोरोना से संक्रमित अन्य दूसरे मरीज की भी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसका इलाज जनपद के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था.

गाजियाबाद डीएम ऑफिस



जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के अनुसार जनपद में हाई रिस्क देशों से आए 368 यात्री, जिनमें किसी भी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं है. उनको भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रखा गया है. ऐसे सभी मरीज की जांच हेतु जिला प्रशासन ने 21 मजिस्ट्रेट को तैनात किया है.

मजिस्ट्रेट होम क्वारंटाइन मरीज के संपर्क में रहेंगे
जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन मरीज के संपर्क में रहेंगे. साथ ही संबंधित आरडब्लूए, सोसायटी, मोहल्ला और आस-पड़ोस के लोगों का सहयोग लेकर सभी हाई रिस्क देशों से आए यात्रियों को उनके परिवारों के सदस्यों को कोरोना से बचाव उपचार एवं सावधानियां बरतने के संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे. उन्हें हर समय 14 दिनों तक शत-प्रतिशत होम क्वारंटीन में बने रहना सुनिश्चित कराएंगे. सभी मजिस्ट्रेट से जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिन की कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details