दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अयोध्या फैसले के दूसरे दिन भी डीएम और एसएसपी का भ्रमण जारी - डीएम और एसएसपी का गाजियाबाद में भ्रमण जारी

आयोध्या का फैसला आने के बाद गाजियाबाद में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद का भ्रमण किया.

डीएम और एसएसपी ने जनपद का किया भ्रमण

By

Published : Nov 10, 2019, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या का फैसला आने के दूसरे दिन भी अधिकारियों का भ्रमण जारी है. शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद का भ्रमण किया. दोनों अधिकारियों के द्वारा प्रथम चरण में पूरे नगर में स्थलीय निरीक्षण करते हुए फ्लैग मार्च में भाग लिया गया. वहीं दूसरी ओर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाने और आपसी सौहार्द बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं.

डीएम और एसएसपी ने जनपद का किया भ्रमण

अधिकारियों को किया निर्देशित
दोनों अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस संबंध में छोटी से छोटी घटनाओं को भी तत्काल प्रभाव से गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले शरारत करने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल चिन्हित करते हुए एक्शन लेकर कठोर कार्रवाई तुरंत प्रस्तावित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details