नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक तरफ जहां गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम और जिला प्रशासन बिना नक्शा पास कराए मकान और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त के आवास का नक्शा खुद स्वीकृत नहीं है.
'नक्शे की पत्रावली GDA के पास नहीं'
इस संबंध में वरिष्ठ नगर निगम पार्षद और आरटीआई एक्टिविस्ट राजेंद्र त्यागी ने बताया कि जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त के आवास के नक्शे पास कराने संबंधित जानकारी के जवाब में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ से उन्हें जवाब मिला है कि डीएम आवास, एसएसपी आवास और नगर आयुक्त आवास का नक्शा पास करने की कोई भी पत्रावली जीडीए के पास नहीं है.
मुश्किल में जीडीए
अब सवाल ये उठता है कि जिस तरह से छोटे गरीब लोगों के बिना नक्शा पास कराए बने मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है, क्या जीडीए और जिला प्रशासन इन वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों को ध्वस्त करेगा?