नई दिल्ली/गाजियाबाद: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी दिल्ली बॉर्डर पर डीएम और एसएसपी रात के समय जायजा लेने पहुंचे. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए.
वहीं दिन में भी गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे बिना सरकारी गाड़ी के औचक निरीक्षण पर निकले थे.
लोनी बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DM और SSP भजनपुरा से सटा है लोनी बॉर्डर
गाजियाबाद का लोनी बॉर्डर दिल्ली के भजनपुरा इलाके से सटा हुआ है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के भजनपुरा और मौजपुर के अलावा पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हुआ. जिसके चलते गाजियाबाद एसएसपी और डीएम की चिंता बढ़ गई. इसलिए वो रात में ही औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.
चप्पे-चप्पे पर नजर
दिल्ली से सटे यूपी की सभी सीमाएं सील कर दी गई है और वहां पर निगरानी की जा रही है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.