दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्त, 53 ढलाई भट्टियां सील - DM अजय शंकर पांडेय एक्शन गाजियाबाद प्रदूषण

मंगलवार को DM अजय शंकर पांडे और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारियों ने टीला मोड़ से लोनी तिराहे तक इलाके का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग और दिल्ली-सहारनपुर रोड पर NHAI द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य और अमित विहार का संयुक्त निरीक्षण किया गया.

DM Ajay Shankar Pandey takes strict action against increasing pollution in Ghaziabad
DM अजय शंकर पांडे अमित विहार निरीक्षण DM अजय शंकर पांडे लोनी निरीक्षण गाजियाबाद प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण DM अजय शंकर पांडेय एक्शन गाजियाबाद प्रदूषण ढलाई भट्टियां सील गाजियाबाद

By

Published : Oct 21, 2020, 12:00 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गाजियाबाद जिले में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

लोक निर्माण विभाग और NHAI को दिए गए निर्देश

मंगलवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारियों ने टीला मोड़ से लोनी तिराहे तक लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों, दिल्ली सहारनपुर रोड पर NHAI द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य और अमित विहार का संयुक्त निरीक्षण किया.


निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग और NHAI को सड़क निर्माण कार्य के क्षेत्र को एसटीपी द्वारा शुद्ध जल का प्रयोग कर जल छिड़काव किए जाने और एंटी स्मॉग गन का प्रयोग की जाने के लिए निर्देशित किया गया.


4 इकाइयों पर लगा दो लाख का जुर्माना

अमित विहार क्षेत्र में जिला प्रशासन और अन्य विभागों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहीं लगभग 53 ढलाई की भट्टियों को ध्वस्त कर सील कर दिया गया. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्माण सामग्री भंडारण और निर्माण सामग्री के खुले में इकट्ठा किए जाने पर 4 इकाइयों पर कुल 2 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details