नई दिल्ली/गाजियाबाद: अब जिले में धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है हिंडन सिविल टर्मिनल से सोमवार को दोबारा घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. 25 मई शाम 4:45 से यात्राएं प्रारंभ होना प्रस्तावित किया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है. घरेलू हवाई यात्रा करने वालों के लिए जाहिर तौर पर यह एक राहत की खबर है.
25 मई से हिंडन सिविल टर्मिनल से दोबारा से घरेलू उड़ानों की शुरुआत
करना होगा नियमों का पालन
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने साफ तौर पर कहा है कि घरेलू उड़ानों की गतिविधियों के दौरान सभी तरह के नियमों का पालन करना होगा. यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा से लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग तक के नियम इसमें शामिल होंगे. यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से भी पहले ही मीटिंग की गई थी.
हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ाने शुरु जिलाधिकारी की पहल के बाद शुरू हो रही उड़ाने
आपको बता दें कि जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने पूर्व में हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ाने दोबारा शुरू करने को लेकर पहल करते हुए, सिविल टर्मिनल के डायरेक्टर के साथ बैठक की थी. इसके अलावा संभागीय परिवहन अधिकारी को हिंडन सिविल टर्मिनल पर यात्रियों के आवागमन के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे.
कोरोना के खतरे को देखते हुए विभागीय चिकित्सकों की ड्यूटी अन्य जगह पर लगे होने के कारण, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से बात करने को कहा था. वहीं आदेशित किया गया था कि टर्मिनल पर चिकित्सक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए जाएं.