नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने आज गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में एक नई शुरुआत की है. जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से यह अपील की कि सब लोग प्रतिदिन गांधीजी को याद करें. प्रतिदिन गांधीजी को याद करने से मनोवृति में बदलाव होगा.
जिलाधिकारी ने शुरू की अनोखी पहल 'हर अधिकारी, कर्मचारी को लिखना होगा'
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा निर्णय लिया गया है कि कलेक्ट्रेट में संचालित होने वाली प्रत्येक फाइल पर महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई कोई ना कोई तस्वीर फाइल के कवर के पीछे चिपकाई जाएगी. प्रत्येक फाइल पर एक अतिरिक्त नोटशीट रखी जाएगी. जिसमें महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण घटना आज या तिथि अंकित की जाएगी. यही नहीं महात्मा गांधी का कोई ना कोई कथन हर अधिकारी, कर्मचारी को लिखना होगा. जिसके पटल से होकर यह फाइल गुजरेगी.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे का मानना है कि महात्मा गांधी केवल एक दिन याद रखें वाली शख्सियत नहीं है बल्कि उन्हें प्रतिदिन स्मरण करना चाहिए और स्मरण करने का उन्होंने नायाब तरीका कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए निकाला है. इतना ही नहीं है जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार का नामकरण भी महात्मा गांधी सभागार रखे जाने का निर्णय लिया है. जिलाधिकारी ने यह भी संकल्प लिया है कि प्रत्येक कर्मचारी के पटल पर महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' उपलब्ध कराई जाएगी जिसका वे समय-समय पर अध्ययन करेंगे.