नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस पीड़िता के साथ हुई हैवानियत के बाद कई दिन तक पीड़िता का अस्पताल में इलाज चला. वहीं पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़िता की मौत के बाद देश भर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है और पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग
सोमवार को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथरस के जिलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है.