नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसको लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी पहले ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दे चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर खुद गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने नगर पंचायत निवाड़ी में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण किया.
निवाड़ी नगर पंचायत का औचक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की पड़ताल करते हुए मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी के साथ मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.