नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण का लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए देशभर में लॉकडाउन के तीसरे फेज को 4 मई से लागू किया गया है. साथ ही लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार की ओर से कुछ सशर्त रियायतें भी दी हैं.
गाजियाबाद में आज खुली शराब की दुकानें, देखिए क्या है लोगों की प्रतिक्रिया
गाजियाबाद में जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज यानी 5 मई की सुबह 10 बजे से शराब की दुकानों को खोला गया है. जो शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. बीते दिन शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जुटी थी और सारे नियमों ताक पर रख दिया गया था. अब ऐसी स्थिती पैदा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने शराब की दुकान मालिकों सख्त निर्देश दिए.
गाजियाबाद शराब की दुकान सरकारी मॉडल शॉप सरकारी शराब की दुकान लॉकडाउन 3.0 कोरोना वायरस सोशल डिस्टेंसिंग
गाजियाबाद में जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज यानी 5 मई की सुबह 10 बजे से शराब की दुकानों को खोला गया है. जो शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. बीते दिन शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जुटी थी और सारे नियमों ताक पर रख दिया गया था.