नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रोड स्थित मुरादनगर के खंड विकास कार्यालय को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्रों को जमा करने का केंद्र बनाया गया है. जहां पर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी अमित पाठक और मोदीनगर एसडीएम आदित्य प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया है.
मुरादनगर खंड विकास अधिकारी कार्यालय औचक निरीक्षण इस औचक निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने नामांकन पत्रों की बिक्री और अनापत्ति पत्र जारी करने वाली विंडो पर जाकर गहनता से जांच की है. इस दौरान अधिकारियों के साथ जिला विकास अधिकारी भालचंद शर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार, एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार शर्मा के सहित और भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन पत्र खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़
पंचायत चुनावों की तैयारी का लिया जायजा
मुरादनगर खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी पंचायत चुनावों के हालात का जायजा लेने के लिए रजापुर और भोजपुर ब्लॉक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.