नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पंचायत चुनाव: मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
गाज़ियाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विभिन्न गांवों में जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के बेगमपुर थाने को मिला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, जानिए क्या है खास
मतदान स्थलों का जायजा
गाजियाबाद में पंचायत चुनावों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक मतदान स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया चल रही हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक मतदान के साथ मतदान स्थलों का जायजा ले रहे हैं. चुनाव में पूरी तरीके से शांति व्यवस्था बनी हुई है.