दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- कम अटेंडेंस पर होगी कार्रवाई - बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण

जिला स्वास्थ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य कार्यक्रम और योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.

डीएम की बैठक

By

Published : Oct 25, 2019, 2:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्वास्थ समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जन सामान्य के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य कार्यक्रम और योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.

अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी डॉक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर सभी स्वास्थ्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करें. इस काम में अगर कहीं भी लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी.

कम अटेंडेंस पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए. स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से जनता तक पहुंचाएं. डीएम ने कहा कि जितनी भी बायोमैट्रीक अटेंडेंट सभी सीएसची, पीएचसी और अन्य अस्पतालों में हो रही है, उनकी समीक्षा भी की जाए. लगातार कम अटेंडेंस होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त नर्सिंग होम्स पर बायोमेडिकल वेस्ट का सम्पूर्ण निस्तारण नियमिता से कराया जाया और इनके यहां जो भी सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं उनको बायोमेडिकल वेस्ट के विषय मे सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए.

अस्पताल में दवाईयों को लेकर निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि सरकार की तरफ से दवाइयों के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. सभी सरकारी अस्पतालों पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने के संदर्भ में चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहले से ही तैयारी सुनिश्चित करते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में मानकों के अनुसार दवाई उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता और अन्य सम्बन्धित डॉक्टर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details