नई दिल्ली/गाजियाबाद:महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर 'आप' नेता छवि यादव ने सरकार पर निशाना साधा है लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला.
AAP नेता का विवादित बयान, उन्नाव को बताया- रेपिस्ट कैपिटल
आम आदमी पार्टी की नेता और यूपी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने उन्नाव को लेकर विवादित बयान दिया है. छवि यादव ने कहा है कि उन्नाव को 'रेपिस्ट कैपिटल' घोषित कर देना चाहिए.
उन्नाव को बताया 'रेपिस्ट कैपिटल'
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आप नेता छवि यादव ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसका मुख्य कारण अपराधियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण है. राजनीतिक संरक्षण मिलने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पिछले 11 महीने में केवल उन्नाव में महिलाओं के प्रति अपराध के 88 मामले दर्ज किए गए. ऐसे में उन्नाव को 'रेपिस्ट कैपिटल' घोषित करने में कोई बुराई नहीं है.
राहुल गांधी ने भी दिया था ऐसा बयान
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी नेता ने ऐसा बयान दिया हो. बल्कि इससे पहले हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो भारत को रेप कैपिटल कहा था, जिस पर खूब बयानबाजी हुई. राहुल गांधी ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारत का माखौल उड़ा रहा है और भारत दुनिया का 'रेप कैपिटल' बन गया है.