दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पेट्रोल पंप पर मारपीट, जमकर चले झाड़ू, वीडियो वायरल - Fighting petrol pump Ghaziabad

गाजियाबाद से मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल भरवाने को लेकर ये विवाद हुआ था. पुलिस जांच कर रही है.

गाजियाबाद में मारपीट
गाजियाबाद में मारपीट

By

Published : Apr 25, 2022, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद जमकर झाड़ू और डंडे चलाए गए. वीडियो में महिलाएं भी देखी जा सकती हैं, जो हाथापाई करती हुई दिखाई दे रही हैं.

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के पास के पेट्रोल पंप का है. यहां पेट्रोल भरवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ यह विवाद हुआ, जिसका वीडियो पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य लोगों ने बना लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाएं मौजूद हैं और हाथापाई हो रही है. इस हाथापाई के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी के हाथ में झाड़ू भी दिखाई दे रहा है, जो झाड़ू से हमला कर रहा है. एक युवक लात मारने की कोशिश करता है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप पर मचे घमासान को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस के पास वीडियो पहुंच गया है.

गाजियाबाद में मारपीट
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी बात की जा रही है. अभी तक की जानकारी में पता चला है कि झगड़ा होने के बाद दोनों पक्ष शांत भी हो गए थे और परिवार मौके से रवाना हो गया. इसी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भी फिल की जाती है. पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप के कर्मचारियों से पुलिस जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. पंप के सीसीटीवी भी चेक किए जाएंगे, जिसे पता चल पाएगी झगड़े की शुरुआत किस तरफ से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details