नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद जमकर झाड़ू और डंडे चलाए गए. वीडियो में महिलाएं भी देखी जा सकती हैं, जो हाथापाई करती हुई दिखाई दे रही हैं.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के पास के पेट्रोल पंप का है. यहां पेट्रोल भरवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ यह विवाद हुआ, जिसका वीडियो पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य लोगों ने बना लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाएं मौजूद हैं और हाथापाई हो रही है. इस हाथापाई के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी के हाथ में झाड़ू भी दिखाई दे रहा है, जो झाड़ू से हमला कर रहा है. एक युवक लात मारने की कोशिश करता है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप पर मचे घमासान को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस के पास वीडियो पहुंच गया है.