दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन ने मोदीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी - Modinagar Police Ghaziabad

मोदीनगर में राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन और समाजसेवियों ने बैठक का आयोजन करते हुए मोदीनगर पुलिस (Modinagar Police) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि मोदीनगर पुलिस लॉकडाउन (Lockdown in Ghaziabad) में जबरदस्ती लोगों के चालान काटते हुए उनके साथ बदतमीजी कर रही है.

Revolutionary organization
क्रांतिकारी संगठन

By

Published : May 31, 2021, 1:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के ऋषभ विहार में राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन (National Efforts Revolutionary Organization)के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने एक बैठक का आयोजन किया है. जिसमें मोदीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई है.

मोदीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी

राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक का आरोप है कि मोदीनगर पुलिस (Modinagar police) लॉकडाउन (Lockdown in Ghaziabad) में अपनी मनमानी कर रही है. वह जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे लोगों के चालान काट रही है और लोगों को पैसे लेकर छोड़ रही है. जिसकी शिकायत 1 जून को मोदीनगर क्षेत्राधिकारी से की जाएगी.

बाबा परमेंद्र आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक के आह्वान पर एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसका उद्देश्य यह है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि पुलिस चालान काट रही है और लोगों को पैसे लेकर छोड़ रही है. यह सब सभ्य समाज के लिए अच्छी बात नहीं है.

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हुए समाजसेवी

बाबा परमेंद्र आर्य का कहना है कि पुलिस का काम आम नागरिकों की रक्षा करना है ना कि उनका शोषण करना. मोदीनगर क्षेत्र में काफी दिनों से देखा जा रहा है कि पुलिस चेकिंग (Police Checking) पोस्टों पर पुलिस आम नागरिकों के साथ बदतमीजी कर रही है.

ये भी पढ़ें:-ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट चिकित्सकों को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन

जिसकी वजह से उनका अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. इसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया है. 1 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मोदीनगर क्षेत्रीअधिकारी को पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायती पत्र दिया जाएगा.

लॉकडाउन में पुलिस कर रही है मनमानी

राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक का कहना है कि लॉकडाउन में जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस को उनसे वजह पूछनी चाहिए, लेकिन मोदीनगर में उल्टा हो रहा पुलिस उनका चालान काटते हुए उनको पैसे लेकर छोड़ रही है.

ये भी पढ़ें:-मोदीनगर: कोरोना टेस्टिंग से स्वास्थकर्मी कर रहे थे इनकार, शिकायत की धमकी के बाद किया जांच

इसी को लेकर पुलिस के विरोध में इस बैठक का आयोजन किया गया है. समाजसेवी डॉ. एस के शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन में आम आदमी पहले ही परेशान हैं. ऐसे में पुलिस अपनी मनमानी कर रही है. जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details