नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के ऋषभ विहार में राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन (National Efforts Revolutionary Organization)के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने एक बैठक का आयोजन किया है. जिसमें मोदीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई है.
राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक का आरोप है कि मोदीनगर पुलिस (Modinagar police) लॉकडाउन (Lockdown in Ghaziabad) में अपनी मनमानी कर रही है. वह जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे लोगों के चालान काट रही है और लोगों को पैसे लेकर छोड़ रही है. जिसकी शिकायत 1 जून को मोदीनगर क्षेत्राधिकारी से की जाएगी.
बाबा परमेंद्र आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय पुरुषार्थ क्रांतिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक के आह्वान पर एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसका उद्देश्य यह है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि पुलिस चालान काट रही है और लोगों को पैसे लेकर छोड़ रही है. यह सब सभ्य समाज के लिए अच्छी बात नहीं है.
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हुए समाजसेवी
बाबा परमेंद्र आर्य का कहना है कि पुलिस का काम आम नागरिकों की रक्षा करना है ना कि उनका शोषण करना. मोदीनगर क्षेत्र में काफी दिनों से देखा जा रहा है कि पुलिस चेकिंग (Police Checking) पोस्टों पर पुलिस आम नागरिकों के साथ बदतमीजी कर रही है.