नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस ने अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का खुलासा किया है. ये फैक्ट्री एक तहखाने में चलाई जा रही थी. जहां केवल और केवल एक सुरंग के माध्यम से पहुंचा जा सकता था. पुलिस ने इस खुफिया रास्ते का पता लगाकर वहां हथियार बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और वहां से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
मुरादनगर इलाके में भट्टा नंबर 5 के पास कुछ खेत हैं. इन्हीं खेतों में यह मकान बनाया हुआ था. लंबे समय से पश्चिमी यूपी में पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अवैध हथियारों की सप्लाई हो रही है, लेकिन पुलिस उस ठिकाने तक नहीं पहुंच पा रही थी, जहां यह अवैध हथियार बनाए जा रहे थे.
बाहर से देखने पर यह मकान सामान्य से लगता था, लेकिन मकान के भीतर जब पुलिस गई तो शुरू में कुछ पता नहीं चला. ध्यान से देखने पर पुलिस को दूसरे दरवाजा का पता चला जोकि दीवार की खिड़की जैसा दिखाई दे रहा था. उसी दरवाजे को खोलने पर तहखाना मिला. इसी के फर्श के नीचे से रास्ता सुरंग में जाता था. पुलिस इसी के रास्ते तहखाने तक पहुंची.