नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर की ब्लॉक कॉलोनी के पास मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है. ये नाला ब्लॉक वासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है. इसकी वजह से बरसात का पानी नाले से ओवरफ्लो होते हुए ब्लॉक वासियों की कॉलोनी में भर जाता है. इसकी वजह से ब्लॉक में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ब्लॉक निवासियों से खास बातचीत की.
निर्माणाधीन नाला लोगों के लिए बना परेशानी की वजह
मुरादनगर के ब्लॉक निवासियों ने ईटीवी भारत को बताया कि ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी कार्यालय, पशु चिकित्सालय, बीज कार्यालय और होम्योपैथिक चिकित्सालय है. इन सबके बावजूद यहां पर नाले का गंदा पानी भरा रहता है.
ब्लॉक कॉलोनी निवासी अश्वनी कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्लॉक में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी आईं थी. जिन्होंने नाला निर्माण का काम कर रहे कर्मचारियों को नाले की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए थे. लेकिन अभी तक यहां न कोई बाईपास नाला बनाया गया और न ही नाले की ऊंचाई बढ़ाई गई है. इसकी वजह से नाले का गंदा पानी उनके घरों में लगातार भर रहा है.
'ब्लॉक कॉलोनी में है 4 विभाग के कार्यालय'
अश्विनी कुमार ने बताया कि जहां एक ओर कोरोना महामारी फैली हुई है, वहीं दूसरी ओर ब्लॉक में गंदा पानी भरा होने से कोरोना वायरस के फैलने का और अधिक खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही ब्लॉक कॉलोनी में खंड विकास अधिकारी कार्यालय, बीज कार्यालय, पशु चिकित्सालय के साथ होम्योपैथिक चिकित्सालय भी मौजूद है. इसकी वजह से डॉक्टर और अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं ब्लॉक के अन्य निवासी हनी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी कॉलोनी में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के नाले का पानी ओवरफ्लो कर आता है. इसीलिए वो चाहते हैं कि जल्दी इसका समाधान किया जाए.