नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र के तेल मिल गेट, कृष्णपुरा में पिछले 2 वर्षों से नाले का पानी घुसा रहता है. जिसका कारण लोगों द्वारा सार्वजनिक नाली को ढक लिया गया है. जिसकी वजह से साफ सफाई नहीं हो पाती है और नाली ब्लॉक हो चुकी हैं. स्थानीय निवासी विनीत सैनी ने बताया कि इससे उनके घर में नाले का पानी घुस जाता है. जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घर में भरा रहता है नाली का गंदा पानी 2 साल से लगातार अधिकारियों से लगा रहे हैं गुहार
स्थानीयनिवासीविनीत सैनी ने बताया कि अपनी इस समस्या को लेकर वह पिछले 2 वर्षों से गाजियाबाद जिलाधिकारी, मोदीनगर उपजिलाधिकारी सहित मोदीनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को शिकायत पत्र लिख चुके हैं, और व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी से तीन बार, उप जिलाधिकारी से 35 बार और मोदीनगर अधिशासी अधिकारी से लगभग 100 बार से ज्यादा समस्या के समाधान हेतु गुहार लगा चुके हैं.
लगभग 1 साल पहले जारी हुए टेंडर का शुरू नहीं हुआ काम
पीड़ित विनीत सैनी ने बताया कि इतने संघर्ष किए जाने के बाद अधिशासी अधिकारी ने 1 नवंबर 2019 को लगभग एक लाख रुपये का टेंडर जारी किया था. जिसमें जिन लोगों ने नाली को ढका हुआ है. उनके घरों में नाली पर जगह बनवाई जाएगी. जिससे कि सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर सकें. लेकिन इस टेंडर के लगभग 1 साल पूरा होने के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी का कहना है कि आज तक उनको कोई ठेकेदार नहीं मिला है. जिससे इस टेंडर का कार्य शुरू कराया जा सकें. इस समस्या के कारण वह अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं.