दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल, पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी - गाजियाबाद में बारिश के पानी ने खोली पोल

साहिबाबाद में पेट्रोल पंप पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. यहां गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है. इसके साथ ही यहां आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी
पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी

By

Published : Jul 13, 2021, 6:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद में पेट्रोल पंप पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. यहां गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है. इसके साथ ही यहां आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कर्मचारियों को भी गंदे पानी से संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा लग रहा है.

साहिबाबाद में डेढ़ घंटे की बारिश के बाद ही पेट्रोल पंप परिसर में पानी भर गया. दरअसल यहां पास में ही गंदे नाले का पानी पेट्रोल पंप परिसर में घुस गया है, जिसमें प्रदूषण जांच केंद्र पूरी तरह से डूब गया है और हवा भरने की मशीन लबालब हो गई है.

पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी

ये भी पढ़ें-जरा सी बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, मुरादनगर की सड़कें बनीं नहर

नगर निगम ने दावे किए थे कि सभी नालों की सफाई करवा ली गई है, लेकिन यहां भरे गंदे पानी ने निगम के दावों की पोल खोल दी है. वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपील की है कि जितना जल्दी हो सके यहां सफाई कराई जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details