दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

यूपी डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर गाजियाबाद डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन दिया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना भी दिया है.

diploma engineers protest
डिप्लोमा इंजिनीयर्स महासंघ

By

Published : Feb 6, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 10:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजिायबाद:उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों की ओर से बुधवार को प्रांतीय आह्वान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया गया. गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने धरना दिया.

इंजीनियर्स महासंघ ने किया प्रदर्शन
धरना की अध्यक्षता महासंघ के जनपद अध्यक्ष कर्मेन्द्र सिंह और सभा का संचालन जनपद सचिव रविंद्र कुमार की ओर से किया गया. उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की गाजियाबाद इकाई के जनपद सचिव रामेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ 24 संघो को मिलकर बना हुआ है.

डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने दिया धरना

महासंघ ने रखी अपनी मांगे

  • नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए.
  • प्रदेश के समस्त निगमों निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों, प्राधिकरणों आदि के डिप्लोमा इंजीनियर्स को राजकीय विभागों के समान तारीख से वेतनमान, भत्ते, कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि समस्त सेवाएं प्रदान की जाएं.
  • राजकीय निगम निकाय, प्राधिकरण आदि समस्त विभागों के जूनियर इंजीनियर को वाहन अनुसरण भत्ता के रूप में 30 लीटर पेट्रोल के मूल्य की धनराशि प्रदान की जाए.
  • केंद्र सरकार की भांति मकान किराया भत्ता, ट्रांसपोर्ट भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता, प्रोजेक्ट भत्ता आदि समस्त भत्ते प्रदान किए जाएं.

धरने में शामिल लोग
धरने के दौरान यूपी डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्य ओके मालिक, सुभाष शर्मा, डीके तवर, बीडी गुप्ता, बबलू कुमार, ऐसी यादव, लोकेश कुमार, रामवीर सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संजय शर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 6, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details