नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटेगाजियाबाद में नौवीं क्लास की छात्रा ध्रुवी ने अनोखा कमाल कर दिखाया है. दरअसल उन्होंने एक ऐसा टूथब्रश बटर पेपर तैयार किया है, जो ना सिर्फ डिस्पोजेबल है, बल्कि इको फ्रेंडली भी है. यहीं नहीं, इस टूथब्रश के लिए पेस्ट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. खास बात ये है कि इसे स्पेस में जाने वाले साइंटिस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
वसुंधरा के एमिटी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली ध्रुवी को इस अचीवमेंट के लिए CSIR से 50 हज़ार का इनाम भी मिला है. ध्रुवी के द्वारा बनाया गया ये टूथब्रश डिस्पोजेबल साबुन, यानी पेपर सोप की तरह है. जिसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस टूथब्रश में नीम, लॉन्ग, नमक और इलायची के अलावा हर्बल के गुण भी डाले गए हैं. कमाल की बात ये है कि इस एक ब्रश की कीमत मात्र 50 पैसे आएगी. ये पेपर टूथब्रश इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे अंतरिक्ष में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.