नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद अब विधान परिषद चुनाव (MLC ELECTION) में मेरठ-गाज़ियाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. मेरठ गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने समाजवादी पार्टी लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी सुनील रोहटा को हराया.
UP mlc election: भाजपा के धर्मेंद्र काे मिले 3708 वाेट, सपा प्रत्याशी काे 227 वाेट से करना पड़ा संताेष
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में मेरठ-गाजियबाद सीट पर भाजपा ने बाजी मारी.भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने समाजवादी पार्टी लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी सुनील रोहटा को हराया.
भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज को कुल तीन हजार सात साै आठ वोट मिले, जबकि गठबंधन प्रत्यशी सुनील रोहटा को 227 वोट मिले. सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा गाजियाबाद में भाजपा पूरी तरह से जीता रहा है और आगे भी जीतता रहेगा. योगी सरकार द्वारा लगातार जनहित में कार्य किए जा रहे हैं.
बता दें, गाज़ियाबाद में शनिवार (9 अप्रैल) को विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ था. शाम चार बजे तक मेरठ-गाजियाबाद सीट पर 96.25% मतदान हुआ था. मेरठ-गाजियाबाद सीट पर जनपद गाजियाबाद में 11 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. विधान परिषद चुनाव में मेरठ-गाजियाबाद सीट पर कुल छह प्रत्यशी मैदान में थे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप