नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर गुरुवार को डीजी जेल आनंद कुमार ने गाजियाबाद जिले की डासना जेल का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान उन्होंने जेल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों के कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर की तमाम व्यवस्थाओं को भी बारीकियों से परखा.
डीजी जेल आनंद कुमार डासना जेल की व्यवस्था देख काफी संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की डासना जेल उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा आबादी वाली जेल है. यहां 3800 बंदी हैं. कोरोना वायरस को लेकर जेल में पर्याप्त इंतजाम हैं.