नई दिल्ली/गाजियाबाद:देशभर में आज श्रद्धा और भक्ति का त्योहार महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी दोनों तिथि मिल रही हैं. ऐसे में इन दोनों तिथियों के मिलन को शिव और सिद्धि योग के रूप में जाना जाएगा. इसके साथ थी दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में मशहूर मुरादनगर की छोटा हरिद्वार गंगनहर पर महाशिवरात्रि पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंग नहर के पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आज महाशिवरात्रि का पर्व इस लिए मनाया जाता है. क्योंकि समुंद्र मंथन के समय भगवान शिव ने विश को पिया था. इसके साथ ही इस दिन भगवान परशुराम ,श्रवण कुमार और रावण ने गंगोत्री से जल लाकर शिवलिंग पर भी चढ़ाया था.
महाशिवरात्रि पर स्नान करने से मिलता है पुण्य