नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की पुरानी मान्यता है. वीकेंड लॉकडाउन के चलते इस प्रचीन मंदिर के कपाट बंद हैं, लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालु लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं और मंदिर के द्वार पर ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
दूधेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालु कपाट बंद रहने की दी गई थी जानकारी
करीब एक हफ्ते पहले मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी ने इस बात की जानकारी दी थी कि वीकेंड लॉकडाउन के चलते मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. लोगों से अपील भी की गई थी कि वे घरों में रहकर ही लोग पूजा अर्चना करें, लेकिन फिर भी लोग यहां आ रहे हैं. मंदिर पर आई महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर के द्वार पर ही पूजा-अर्चना की है. कामना कर रहे हैं कि देश से ये संकट जल्द से जल्द दूर हो जाए.
ये भी पढ़ें:फोनरवा ने MP और MLA को लिखा पत्र, सभी RWA में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग
मंदिर के द्वार पर ही चढ़ा रहे पूजा सामग्री
कई श्रद्धालुओं ने मंदिर के द्वार पर ही पूजा सामग्री चढ़ा दी है. कुछ श्रद्धालुओं ने तो दूध भी मंदिर के द्वार पर ही अर्पण कर दिया. इससे मंदिर प्रशासन को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पूजा सामग्री मंदिर के द्वार से हटाने का इंतजाम मंदिर प्रशासन को ही करना होगा, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था इतनी है कि वह दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.
सोमवार को अतिरिक्त भीड़ रहने के आसार
सोमवार को यह संख्या रविवार की तुलना में और बढ़ने के भी आसार हैं, जिसके चलते मंदिर प्रशासन की तरफ से फिर अपील की जा रही है कि जब तक मंदिर के कपाट न खुले तब तक मंदिर के बाहर भीड़ एकत्रित न करें.