नई दिल्ली/गाजियाबाद: मकर सक्रांति के अवसर पर आज माघ मेले का पहला स्नान पर्व है. मान्यता है कि इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ देवताओं का प्रभातकाल उत्तरायण शुरू हो जाएगा. संक्रांति पर स्नान दान का पुण्यकाल सुबह 7 बजकर 24 मिनट से शुरू हो होगा. जो सूर्यास्त तक रहेगा.
कड़कड़ाती ठंड में भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे
इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम समेत गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही भगवान सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए जप, तप, श्राद्ध, अनुष्ठान करेंगे. इसी को लेकर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जिलों में मशहूर मुरादनगर के छोटा हरिद्वार पर कड़कड़ाती ठंड में भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.