दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सावन का पहला सोमवार: दूधेश्वरनाथ मंदिर में लगी भक्तों की कतार - गाजियाबाद

गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. एक वक्त में मंदिर में सिर्फ दो ही भक्तों को जाने दिया जा रहा है.

Devotees queuing up with social distancing at Dudheshwar temple Ghaziabad on first Monday of Sawan
भक्त कोरोना वायरस सोशल डिस्टेंसिंग सावन का पहला सोमवार दूधेश्वर मंदिर गाजियाबाद भगवान शिव

By

Published : Jul 6, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. एक वक्त में मंदिर में सिर्फ दो ही भक्तों को जाने दिया जा रहा है. पूरा माहौल शिव भक्ति में डूबा हुआ है.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने की पूजा



सावन के पहले सोमवार का काफी महत्व होता है. भगवान भोले बाबा भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की बात करें तो इसकी प्राचीन मान्यता है. प्राचीन काल में मंदिर वाली जगह पर एक टीला हुआ करता था. जहां पर एक गाय आया करती थी और स्वयं दूध दिया करती थी.

बाद में वहीं पर खुदाई करके देखा गया तो भगवान दूधेश्वर प्रकट हुए. इसके बाद मंदिर में रावण के पिता ने पूजा-अर्चना की और आगामी काल में रावण ने भगवान दूधेश्वर के चरणों में अपना 10वां शीष समर्पित किया था.


सोमवार है शिव भक्तों को प्रिय

मंदिर में भले ही पहले की तुलना में भक्तों की संख्या कम हो, लेकिन उत्साह कम नहीं है. मौका सोमवार का हो और उसमें भी शुरुआत सावन के महीने की हो रही हो, तो इस दिन का अलग ही महत्व होता है.

सावन के पहले सोमवार के दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. कोरोना काल में भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित सभी सावधानी रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे. मंदिर के द्वार पर ही सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details