नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. बारिश के बाद भी आस्था का जनसैलाब मंदिर में उमड़ा है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि सावन के सोमवार के दिन भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
प्राचीन मान्यता है कि दूधेश्वर नाथ मंदिर में रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की थी. यही नहीं बाद में रावण ने भी अपना 10वां सिर भगवान दूधेश्वर के चरणों में अर्पित किया था. एक किवदंती ये भी प्रचलित है कि, यहां मंदिर से पहले एक टीला हुआ करता था जहां एक गाय रोज आकर दूध दिया करती थी. जब उस स्थान की खुदाई की गई तो भगवान दूधेश्वर का शिवलिंग प्रकट हुआ था.