दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार लव कुमार ने किया डासना जेल का औचक निरीक्षण - पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार मेरठ परिक्षेत्र लव कुमार

डासना जेल के औचक निरीक्षण के समय वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ सुनील कुमार त्यागी, चिकित्साधिकारी डॉ नितिन प्रियदर्शी, जेलर आनंद कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार सिद्धार्थ, नीरज कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, शैलेश सिंह सहित अन्य जेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

Deputy Inspector General of Police Prison Love Kumar did surprise inspection of Dasna jail
पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार मेरठ परिक्षेत्र लव कुमार

By

Published : Mar 14, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार मेरठ परिक्षेत्र लव कुमार ने डासना जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारागार की साफ-सफाई एवं अस्पताल का भी निरीक्षण किया. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बंदियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की भी प्रशंसा की.

गाजियाबाद की डासना जेल का दौरा करते पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार लव कुमार


कोरोना वायरस पर किए गए प्रबंध भी जांचे
उन्होंने कारागार की साफ सफाई, हरियाली, प्रशासन, अस्पताल, रेडियो डासना जेल, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं बंदियो के हितार्थ विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की. निरीक्षण के समय वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ सुनील कुमार त्यागी, चिकित्साधिकारी डॉ नितिन प्रियदर्शी, जेलर आनंद कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार सिद्धार्थ, नीरज कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, शैलेश सिंह सहित अन्य जेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. उपमहानिरीक्षक लव कुमार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु कारागार में किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी हासिल की और निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details