नई दिल्ली:निजीकरण और निगमीकरण को लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनियन के महामंत्री बी सी शर्मा, दिल्ली मण्डल मंत्री रमणीक शर्मा समेत फेडरेशन के कई नेताओं ने सरकार से महंगाई भत्ते की तीनों किस्त और एरियर के भुगतान के साथ-साथ 15 सूत्रीय मांग की है.
यूनियन के नेताओं ने कहा, शांतिपूर्वक तरीके से रेलवे कर्मचारी अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे हैं, यदि सरकार हमारी मांगे जल्द पूरा नहीं करती है, तो आने वाले समय में रणनीति बनाकर रेलवे का चक्का जाम भी किया जाएगा.
ये हैं 15 सूत्रीय मुख्य मांगें:-
० महंगाई भत्ते की तीनों किस्तों के एरियर का भुगतान तुरंत किया जाए.
० नई एनपीएस स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए.
० रात्रि भत्ते पर लगी हुई रोक हटाई जाए.
० रेलगाड़ियों और स्टेशनों को पूंजीपतियों एवं व्यापारियों को बेचना तुरंत बंद हो.
० वर्कशॉप प्रोडक्शन यूनिट और प्रिंटिंग प्रेस को बेचना बंद करे सरकार.
० निजीकरण और निगमीकरण की व्यवस्था को समाप्त करके सरकारी संसाधनों से काम कराया जाए.
० ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए.