दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शहीदों की खंडित प्रतिमा के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर किया अर्धनग्न प्रदर्शन - शहीदों की खंडित प्रतिमा के सौंदर्यीकरण की मांग

शहीदों की खंडित प्रतिमा को सही कराने और उनके नाम पर गांव के प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग को लेकर आज मातृभूमि सेवा संघ ट्रस्ट के पदाधिकारी सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए डीजे और अर्धनग्न होकर तहसील परिसर पहुंचे हैं.

Demonstrated to demand beautification of fragmented statue of martyrs in Modi nagar of Ghaziabad
शहीदों की खंडित प्रतिमा के सौंदर्यीकरण की मांग

By

Published : Jan 22, 2021, 8:07 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक के गांव पतला के वीर अमर शहीद विनोद कुमार और गांव बसा टिकरी के वीर अमर शहीद अजय कुमार का प्रतिमा स्थल और गांव का प्रवेश द्वार उनके नाम पर बनाए जाए. इस मांग को लेकर मातृभूमि सेवा संघ ट्रस्ट के पदाधिकारियों कड़कड़ाती सर्दी में अर्धनग्न होकर पैदल मार्च करते हुए मोदीनगर तहसील में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे हैं.

शहीदों की खंडित प्रतिमा के सौंदर्यीकरण की मांग
मातृभूमि सेवा संघ ट्रस्ट के संरक्षक लोकेश कुमार डोडी ने बताया कि मातृभूमि सेवा संघ ट्रस्ट गैर राजनैतिक है. इसको सिर्फ शहीद महापुरुषों की सेवा के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:-'किसान शहीदी दिवस': 'शहीद किसानों के परिवार को मिले 50 लाख का मुआवजा'

अर्धनग्न होकर पहुंचे तहसील परिसर

उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट ने सैकड़ों बार मोदीनगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शहीदों की खंडित प्रतिमाओं के सौंदर्य करण, शहीदों की प्रतिमा लगाने और शहीदों के नाम पर प्रवेश गेट बनाने की मांग को लेकर काफी बार प्रार्थना पत्र दिया हुआ है. लेकिन प्रशासन सोया हुआ है. इसीलिए आज प्रशासन को जगाने के लिए वह डीजे सहित अर्धनग्न होकर तहसील परिसर में आए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details