दिल्ली

delhi

45 सालों से मना रहे लोकतंत्र विजय दिवस, स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग

By

Published : Mar 20, 2021, 3:34 PM IST

गाजियाबाद जिले के मोहन नगर स्थित शिक्षा संस्थान में लोकतंत्र विजय दिवस मनाया गया. इसमें देश भर से लोकतंत्र सेनानी पहुंचे. लोकतंत्र सेनानियों की मांग है कि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाए.

Democracy fighters celebrated Democracy Victory Day in mohan nagar ghaziabad
लोकतंत्र सेनानियों ने मनाया लोकतंत्र विजय दिवस

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के मोहन नगर स्थित शिक्षा संस्थान में लोकतंत्र विजय दिवस मनाया गया, जिसमें देश भर से लोकतंत्र सेनानी पहुंचे. लोकतंत्र सेनानियों की मांग है कि उन्हें भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाए.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का दर्जा देने की मांग

राष्ट्रीय महासचिव रमेश राघव का कहना है कि सरकार समय-समय पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करती आई है. उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी इस मांग को भी पूरा करेगी.

लोकतंत्र सेनानियों ने मनाया लोकतंत्र विजय दिवस

कौन हैं लोकतंत्र सेनानी

साल 1975 में जब आपातकाल लगा था, उस दौरान हुए सत्याग्रह में इन लोकतंत्र सेनानियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. तब से इन्हें लोकतंत्र सेनानी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: दिल्ली की दहलीज पर ही होली मनाएंगे आंदोलनकारी किसान

हर साल मनाया जाता है लोकतंत्र विजय दिवस
करीब 45 सालों से यह दिवस मनाया जा रहा है. हर साल सेनानियों के प्रति आगे की रणनीति को तैयार किया जाता है और उसे सरकार तक पहुंचाया जाता है. इस साल भी आगे की रणनीति तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details