गाजियाबादःभारत की बढ़ती जनसंख्या आम लोगों से लेकर सियासी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बिंदु बनने लगी है. इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मानसून सत्र में POPULATION CONTROL BILL लाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-जनसंख्या विस्फोट किसी मज़हब की नहीं, मुल्क की मुसीबत है : नकवी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या बड़ी समस्या है. इससे पहले कि लोकतंत्र-भीड़तंत्र में परिवर्तित हो जाए देश के सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में पापुलेशन कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अति सर्वत्र वर्जयेत. मौजूदा समय में जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित करना जरूरी है.
इस दौरान कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मानसून सत्र में जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लेकर आती है तो वह सरकार के इस कदम का स्वागत करेंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णम से सवाल किया गया कि जो वह कह रहे हैं तो क्या उनकी पार्टी भी इसका समर्थन करेगी? इस पर आचार्य का जवाब था कि जो भी कानून देश के हित में लाया जाएगा, उसका कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी सपना था. देश हित में जनसंख्या कानून को देखना चाहिए न कि भाजपा और कांग्रेस के नजरिये से. राजनीतिक लाभ और हानि के चश्मे से इसे नहीं देखा जा सकता है. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या रुख रहेगा, उसको शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा. मेरा मानना है कि अगर जल्द जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह देश के लिए खतरा बन जाएगी.
जल्द चीन को पीछे छोड़ने का अनुमानः संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) की एक रिपोर्ट विश्व जनसंख्या संभावना 2022 में कहा गया है कि वैश्विक जनसंख्या 15 नवंबर, 2022 को आठ अरब तक पहुंच सकती है. वहीं भारत 2023 के दौरान दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल सकता है. इसके मुताबिक, 2022 में दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशिया थे, जहां 2.3 अरब लोग रह रहे हैं, जो वैश्विक आबादी के 29 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, मध्य और दक्षिणी एशिया की आबादी 2.1 अरब है जो कुल वैश्विक जनसंख्या के 26 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करती है.