दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 18 को विशाल रैली निकालेगी JSF - जनसंख्या समाधान फाउंडेशन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन लगातार सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रही है. फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या प्रकृति के संतुलन को खतरनाक स्तर पर ले गई है.

Demand for population control law
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

By

Published : Oct 16, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर लंबे समय से सामाजिक संगठन आवाज उठाते रहे हैं. हाल ही में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द लाने की मांग की थी. कई सामाजिक संगठन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए कानून


जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा आर्य समाज मंदिर में प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या प्रकृति के संतुलन को खतरनाक स्तर पर ले गई है. जिसके कारण देश में भुखमरी, बेरोजगारी, असहनीय वायु एवं जल प्रदूषण, गंदगी, आत्महत्या, गरीब और दरिद्रता बढ़ती जा रही है. ऐसे परिपेक्ष में वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण आवश्यक नहीं बल्कि अति आवश्यक है.


18 अक्टूबर को विशाल रैली


प्रतिनिधियों ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समाज को जागरुक करने के लिए गाजियाबाद में एक विशाल रैली 18 अक्टूबर को आयोजित की गई है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने गाजियाबाद के तमाम नागरिकों से विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया है की भारी संख्या में रैली में सम्मिलित होकर जनसंख्या नियंत्रण की आवाज को बुलंद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details