दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद में आर्मी के जवान की संदिग्ध मौत की गुत्थी उलझी, निष्पक्ष जांच की मांग - SP rural Neeraj Jadoun Ghaziabad

गाजियाबाद में आर्मी जवान के संदिग्ध मौत की गुत्थी उलझ गई है. अब परिजनों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. प्राथमिक तौर पर पुलिस इसे एक्सीडेंटल फायरिंग का मामला मान रही है.

suspected death of an Army jawan in Ghaziabad
आर्मी के जवान की संदिग्ध मौत की गुत्थी उलझी

By

Published : Oct 8, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को आर्मी के जवान अंकित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. अंकित अपने ससुराल में आए हुए थे. अंकित के ससुराल वालों ने पुलिस को बयान दिया था कि हथियार की सफाई करते समय अचानक गोली लग जाने से अंकित की मौत हुई थी.

अब इस मामले में आज अंकित के परिजन मुरादनगर पुलिस से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की है. परिवार इस मौत के पीछे अन्य तरह की आशंकाएं जाहिर कर रहा है. फिलहाल आर्मी के जवान अंकित की मौत का मामला एक रहस्य बन गया है.

आर्मी के जवान की संदिग्ध मौत की गुत्थी उलझी

हर्ष फायरिंग की बात आ रही सामने

वहीं अंकित के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें हर्ष फायरिंग की जानकारी मिली है. अंकित अपने ससुराल में बेटी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए आए हुए थे. उसी दौरान हर्ष फायरिंग भी की गई थी. जिसके अगले दिन सुबह, यानी बुधवार को अंकित को गोली लग गई. एक बयान के मुताबिक हथियार में गोली फंस गई थी. जिसे निकालने की कोशिश अंकित कर रहे थे और गोली चल गई. उस दौरान ससुराल वाले भी घर में ही मौजूद थे. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या एक आर्मी का जवान इस तरह से एक्सीडेंटल फायर करके खुद की जान गंवा सकता है?


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस

जानकारी के मुताबिक ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. उनसे पूछताछ कर पूरे मामले की गहनता से जानकारी जुटाई गई है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मामला एक्सीडेंटल फायरिेंग का ही लग रहा है. लेकिन अन्य पहलुओं पर जांच से भी एसपी देहात ने इनकार नहीं किया है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details