नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हालात सामान्य होने के साथ-साथ दिल्ली-यूपी की सीमाओं पर भी लोगों को राहत मिल रही है. दिल्ली और गाजियाबाद की चार सीमाओं को सील किया गया था. जिन्हें अब खोल दिया गया है. तनावपूर्ण हालात के दौरान ऑटो वाले भी मनमाना किराया वसूल रहे थे, जिससे लोगों को राहत मिली है.
गाजियाबाद: खोली गई दिल्ली-UP की सीमाएं, लोगों को मिली राहत
दिल्ली से वजीराबाद जाने वाले रोड पर तुलसी निकेतन बॉर्डर को सील किया गया था. जिसे भोपुरा बॉर्डर भी कहते हैं. इसके अलावा लोनी बॉर्डर भी सील किया गया था, जो भजनपुरा के करावल नगर से बिल्कुल सटा हुआ है.
सीमाएं खुलने से लोगों को मिली राहत
दिल्ली और यूपी की सीमाएं सील करने के दौरान पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी और दोनों तरफ बैरिकेड लगा दिए थे. इससे दिल्ली में आवाजाही पर असर पड़ा था. इसका फायदा ऑटो वालों ने उठाया. लोगों का कहना है कि ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल रहे थे. इससे अब लोगों को निजात मिलेगी.