दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर:- बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस हटा रही बैरिकेडिंग, जायजा लेने पहुंचे स्पेशल सीपी - गाजीपुर सीमा के बैरिकेड्स

दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते लगे हुए बैरिकेड को हटा रही है.इसके चलते अब हाइवे पर आवागमन फिर से शुरू हो जाएगा.

बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस हटा रही बैरिकेडिंग
बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस हटा रही बैरिकेडिंग

By

Published : Oct 29, 2021, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के चलते बंद पड़ी सड़कें अब जल्द खुलेंगी. दिल्ली पुलिस द्वारा टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने की कवायद की जा रही है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा कई लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जिसको अब दिल्ली पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है. मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

जेसीबी के माध्यम से सीमेंटेड बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक मौके पर जाएज़ा लेने के लिए पहुंचे. दीपेंद्र पाठक कहा कि दिल्ली पुलिस की यह एक पहल है और हम चाह रहे कि हाइवे पर आवागमन शुरू हो. आंदोलनकारी किसानों दिल्ली पुलिस लगातार संपर्क में है. कुछ घंटे में बैरिकेडिंग को हटा दिया जाएगा.

बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस हटा रही बैरिकेडिंग

ये भी पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर: मेरठ-एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग हटा रही दिल्ली पुलिस



भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि हमने पहले ही कोई भी सड़क बंद नहीं की थी. दिल्ली पुलिस ने सड़कों को बंद किया और वह फिर इन सड़कों को खोल रहें हैं. सड़कें खुलते ही हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे, क्योंकि दिल्ली जाने का पहला अधिकार किसानों का है. जादौन ने बताया कि फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन पिछले 11 महीनों से जारी है. हालांकि, इन सड़कों के खुलने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details