नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती की संस्था के 8 साधुओं को दिल्ली में हिरासत में ले लिया गया. ये सभी सुप्रीम कोर्ट में इच्छा मृत्यु की मांग करने जा रहे थे. तिलक मार्ग थाने की पुलिस ने साधुओं को हिरासत में रखा है. इस पर नरसिंहनंद सरस्वती ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए आवाज नहीं उठाने दिया जा रहा है. पदयात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी.
यती नरसिंहानंद सरस्वती का कहना है कि आज हमारे सदस्य सुप्रीम कोर्ट हमारे और अपने लिए इच्छा मृत्यु मांगने गए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कल हम मेरठ जाना चाहते थे, लेकिन हमें पदयात्रा की इजाजत नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को न्याय के लिए अब आवाज उठाने का भी अधिकार नहीं दिया जा रहा है. न्याय के लिए आवाज उठाने का सभी को अधिकार है. आतंकवादियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, और हमें गिरफ्तार कर रही है. हमें यह जानना है कि हमने ऐसा कौन सा पाप किया है. हम अगर आवाज उठाते हैं तो हम पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सब से आग्रह करता हूं कि इस विषय में आवाज उठाएं.
ये भी पढ़ें:Gyanvapi Decision: महंत नरसिंहानंद ने जताई खुशी, कही यह बातें