नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली पुलिस के एएसआई हरेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है. एएसआई बाइक पर अपनी पत्नी के साथ मुरादनगर से मोदीनगर जा रहे थे. हादसा मोदीनगर के पास निवाड़ी इलाके में हुआ. उनकी बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिसके बाद वो एक होर्डिंग से जा टकराए.
होर्डिंग टूटकर बाइक पर गिरा, इसके बाद घायल हरेंद्र और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां एएसआई हरेंद्र ने दम तोड़ दिया. उनकी पत्नी अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा अंजाम देने वाला वाहन कौन सा था. वाहन की तलाश की जा रही है. ज्ञात रहे कि गाजियाबाद के देहात इलाकों में इन दिनों हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है.