नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में शुक्रवार को इजाफा देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 248, गाज़ियाबाद का 257, नोएडा का 250 और ग्रेटर नोएडा का 220 AQI दर्ज किया गया है, जो की 'खराब' श्रेणी में है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार इलाके का प्रदूषण स्तर 424 AQI दर्ज किया गया है जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर मध्यम श्रेणी में है, जबकि 100 से नीचे AQI को संतोषजनक और 50 से नीचे अच्छी श्रेणी में माना जाता है.
आमतौर पर दिल्ली एनसीआर में अक्टूबर के पहले हफ्ते से प्रदूषण स्तर में इजाफा होना शुरू हो जाता है. बात अगर पिछले वर्षों की करें अक्टूबर के बाद दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील होना शुरू हो जाता है. देखने वाली बात यह होगी कि फिर आने वाले समय में प्रदूषण का कहर बढ़ता है या फिर समय रहते सरकारी तंत्र द्वारा ठोस कदम उठाकर प्रदूषण पर लगाम लगाई जाती है.
दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-
दिल्ली-एनसीआर के इलाके | प्रदूषण स्तर |
आनंद विहार, दिल्ली | 424 |
आईटीओ, दिल्ली | 259 |
एनएसआईटी द्वारका, दिल्ली | 270 |
शादीपुर, दिल्ली | 362 |
जहांगीरपुरी | 289 |
लोनी, गाज़ियाबाद | 318 |
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद | 258 |
सेक्टर 116, नोएडा | 276 |
सेक्टर 125, नोएडा | 267 |