नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :दिल्ली से लखनऊ का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार से आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो गया है. आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को होगा.
कोरोना महामारी के दौरान कई ट्रेनों का साथ ही डबल डेकर ट्रेन का भी संचालन बंद कर दिया गया था. जो अब एक बार फिर महामारी शांत होने के बाद शुरू हुआ है. कोरोना के चलते बेपटरी हुई डबल डेकर ट्रेन अब फिर पटरी पर दौड़नी शुरू हो गई है. 10 मई से आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन (ANVT LJN DOUBLE DACKER AC ANAND VIHAR TERMINAL-LUCKNOWJN/12584) का संचालन शुरू हो गया.
पहले दिन ही चार घंटे देरी से चली दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन
सप्ताह में चार बार चलेगी दिल्ली से लखनऊ डबल डेकर ट्रेन
दिल्ली से लखनऊ का सफर तय करने में तकरीबन 8 घंटे का वक्त लगता है. 8 घंटे के इस लंबे सफर को बिना आरक्षित टिकट के तय करना मुश्किल होता है. यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने का संकट इस ट्रेन के चलने से काफी हद तक दूर हो जाएगा. आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में चार बार चलाई जाएगी.
पहले दिन ही चार घंटे देरी से चली दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन
पहले दिन ही लेट हो गई दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर (12583) का आनंद विहार टर्मिनल से 14:05 बजे का ट्रेन के प्रस्थान का निर्धारित समय हैं, लेकिन ट्रेन 4 घंटे 16 मिनट की देरी से 18:21 बजे रवाना हुई. जबकि लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर (12584) का आनंद टर्मिनल पहुंचने का समय 12:55 बजे है. पहले ही दिन ट्रेन 2 घंटे 39 मिनट की देरी से 15:34 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंची.
पहले दिन ही चार घंटे देरी से चली दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन ट्रेन के मुसाफिर बताया कि दूसरी ट्रेनों के मुकाबले डबल डेकर ट्रेन ज्यादा आरामदायक है. ट्रेन में मौजूद जगह का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि डबल डेकर के कोच में सीटिंग कैपसिटी काफी अधिक है. दिल्ली लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन का संचालन शुरू होने से अन्य ट्रेनों पर दबाव कम पड़ेगा. साथ ही अब कंफर्म टिकट आसानी से मिल सकेगा. पहली बार डबल डेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री काफी उत्साहित नजर आए.
पहले दिन ही चार घंटे देरी से चली दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन
दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन का टाइम टेबल
• 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन प्रत्येक
मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार से सुबह 04.55 पर
लखनऊ से चलेगी, उसी दिन दोपहर 12.55 पर आनंद विहार
टर्मिनल पहुंचेगी.
• वापसी में आनंद विहार से लखनऊ के लिए प्रत्येक मंगलवार,
गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 02.05 पर चलेगी और
उसी दिन रात में 10.30 पर लखनऊ पहुंचेगी.
पहले दिन ही चार घंटे देरी से चली दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन • डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से सुबह 04:55 पर रवाना होकर 8:23 से पर बरेली एनआर जंक्शन पहुंचेगी. 8:25 पर यहां से रवाना होकर 10 बजे मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी. 10:08 पर यहां से चलेगी. 12:21 पर गाजियाबाद पहुंचेगी. 12:23 पर यहां से रवाना होगी और 12:55 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
पहले दिन ही चार घंटे देरी से चली दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप