दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आज भी लगा भयंकर जाम, कल से स्थिति है बेहतर - delhi ghaziabad road traffic

लॉकडाउन में दिल्ली की सीमा यूपी गेट पर लोगों को भयंकर जाम से जूझना पड़ रहा है. हालांकि यूपी गेट पर आज वाहनों की आवाजाही की स्थिति कल से बेहतर है.

Ghaziabad traffic continue during lokdown
आज भी लगा जाम, कल से स्थिति है बेहतर

By

Published : May 27, 2020, 12:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा यूपी गेट पर आज भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. भयंकर गर्मी के बीच दिल्ली में प्रवेश करने से पहले जांच के दायरे से लोग निकल रहे हैं. डीएम का आदेश है कि दिल्ली में आवाजाही को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए. बिना अनुमति के कोई भी वाहन आवाजाही ना करें. जरूरी सप्लाई से जुड़े हुए वाहनों को नेशनल हाईवे 9 से निकाला जा रहा है.

गाजियाबाद बॉर्डर पर आज भी लगा जाम



कल से बेहतर है स्थिति

यूपी गेट पर आज वाहनों की आवाजाही की स्थिति कल से बेहतर है. कल धूप में घंटों वाहनों को जूझना पड़ा था और उसके बाद यहां से वाहन रवाना हुए थे. लेकिन आज, कल की तुलना में वाहनों की गति बढ़ी है. डीएम के आदेश का पुलिसकर्मी पालन कर रहे हैं और दो रास्तों से वाहनों को निकाला जा रहा है. नेशनल हाईवे 9 पर फ्लाईओवर के ऊपर से निकलने वाले वाहन बिना मुश्किल के जा रहे हैं. जबकि फ्लाईओवर से नीचे वाले रोड पर जाम लग रहा है, जिसे पुलिस काफी मशक्कत से बार-बार खुलवाती है.



दिल्ली से आ रहा संक्रमण

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि दिल्ली से आवाजाही करने वाले लोगों की वजह से ही गाजियाबाद में संक्रमण फैल रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल अब उन लोगों के लिए है, जिनका घर दिल्ली में है और दुकान गाजियाबाद में है या फिर दुकान दिल्ली में है और घर गाजियाबाद में है. उनके सामने फिलहाल रोजी-रोटी का संकट खड़ा है क्योंकि उन्हें बिना 'ई-पास' के आवाजाही की इजाजत नहीं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details