दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डबल मर्डर केस में फरार आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोहरे हत्याकांड में फरार सुंदर भाटी गैंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर यूपी पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित था.

Delhi crime branch arrested sundar bhati gang member in Ghaziabad double murder case
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ा

By

Published : Jan 3, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे सुंदर भाटी गैंग के एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसके दो साथियों को पहले ही यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

फरार आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा

क्या था मामला
डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक 30 नवंबर को वैशाली स्थित एक बैंक्विट हॉल में मेहंदी का समारोह चल रहा था. वहां रात 11 बजे सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों का विक्रम सिंह और आनंद यादव से झगड़ा हो गया. इसमें विक्रम और आनंद को उन्होंने गोली मार दी. इसके बाद मनोज यादव, सुनील यादव और धीरज वहां से फरार हो गए. इस घटना में घायल हुए दोनों लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. यूपी पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इनकी गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. छानबीन के दौरान यूपी पुलिस ने मनोज यादव और सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं धीरज उर्फ पुलकित फरार चल रहा था.

कश्मीरी गेट से गिरफ्तार हुआ आरोपी
हाल ही में क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि धीरज आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास किसी से मिलने के लिए आएगा. इस जानकारी पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष दुबे की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. उसके पास से तलाशी में एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने हत्या में शामिल होने की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर ली. इसकी जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.

सुंदर भाटी गैंग में हुआ था शामिल
गिरफ्तार किया गया पुलकित गाजियाबाद का रहने वाला है. वह बीकॉम तक पढ़ा हुआ है. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वह अपने पिता के साथ पीओपी का कारोबार करता था. जल्दी रुपए कमाने के लिए वह सुंदर भाटी गैंग में शामिल हो गया. वह मनोज यादव के साथ प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के मामले सुलझाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details