दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी गेट पर ठंड में रात भर डटे रहे किसान, सुबह उठते ही जवानों को भी पिलाई चाय - भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

गाजियाबाद में रात भर जवान और किसान भी मुस्तैदी के साथ डटे रहे और सुबह किसानों ने यहां आपसी भाईचारे का परिचय दिया. किसानों ने सुबह चाय बनवाई और सभी जवानों को भी पिलाई.

farmers gave a message of brotherhood in ghaziabad
किसानों ने सुबह उठते ही जवानों को भी पिलाई चाय

By

Published : Nov 29, 2020, 10:37 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः यूपी के किसान भी लगातार अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. कल शाम गाजियाबाद और दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचे किसान रात भर रोड पर ही डेरा जमाए बैठे रहे. यहीं पर उन्होंने खाने की व्यवस्था की है. यूपी गेट पर एक तरफ के रोड पर बैठे किसानों ने साफ कर दिया था कि दिल्ली जाएंगे, तो सिर्फ जंतर-मंतर जाएंगे. सुबह का नाश्ता भी हो यही रोड पर बना रहे हैं. इसके अलावा सर्दी से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था भी किसानों ने यहां की है.

किसानों ने सुबह उठते ही जवानों को भी पिलाई चाय

किसानों के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि अगर सरकार उन्हें 3 दिसंबर का न्योता दे रही है, तो तब तक भी यहीं बैठे रहेंगे. एक तरफ जहां ठंड के इस मौसम में रात भर किसान यूपी गेट पर मौजूद रहे. वहीं सुरक्षा में लगे जवानों के लिए भी किसानों का जज्बा देखने को मिला. क्योंकि रात भर जवान भी इसी ठंड में अपनी ड्यूटी करते रहे. किसानों ने सुबह जवानों के लिए चाय बनवाई और सभी जवानों को चाय पिलाई गई. किसानों ने यहां जवान और किसान के आपसी भाईचारे का परिचय दिया.

ट्रैफिक किया गया है डायवर्ट

यूपी गेट रेड लाइट पर आने वाले ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. भारी पुलिस बल वहां तैनात है. अगर आप वैशाली की तरफ से आ रहे हैं, तो रेड लाइट से ट्रैफिक को आनंद विहार की तरफ भेजा जा रहा है. वहीं गाजीपुर से आते समय सीधे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर जाना होगा. नीचे के अंडर पास की तरफ नहीं भेजा जा रहा है. इसी तरह इंदिरापुरम से आते समय सीधे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना होगा. तमाम जगहों पर पुलिस लोगों को दिशा निर्देश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details