नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर विधानसभा सीट पर डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत करने से पहले महामाया देवी मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की इस बार पहले से भी ज्यादा सीट आएंगी, क्योंकि अन्य किसी भी सरकार ने इतना रोजगार नहीं दिया जितना भाजपा ने दिया है. जाटों की नाराजगी के सवाल को लेकर उनका कहना है कि जाट कभी भी भाजपा से नाराज नही रहे. जबसे राजनीति शुरू की है तब से ही चौधरी चरण सिंह हमारे आदर्श रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जितना काम भाजपा सरकार ने किया है, उतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है. किसान या जाट कभी भी भाजपा से नाराज नहीं हुए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के भाजपा छोड़ने के सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते, बल्कि न्याय की राजनीति करते हैं.