दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रक्षा मंत्री ने बेहतरीन कार्य के लिए सौम्या पांडेय को किया सम्मानित - Defense Minister Rajnath Singh honored IAS

गाजियाबाद के मोदीनगर की आईएएस सौम्या पांडेय को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है.

रक्षा मंत्री ने IAS सौम्या पांडेय को किया सम्मानित

By

Published : Nov 12, 2019, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहतरीन कार्य के लिए सौम्या पांडेय (आईएएस) को सम्मानित किया है.

2017 बैच की IAS हैं सौम्या
मोदीनगर तहसील में इन दिनों एसडीएम के पद पर कार्यरत सौम्या पांडेय साल 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने डिफेंस क्षेत्र में तीन माहीने तक कार्य करने के दौरान डिफेंस में नई चीजें शामिल करने के लिए प्रोजेक्ट हेतु इंडेक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) वेबसाइट और लोगो तैयार कर प्रधानमंत्री के समक्ष इसका प्रस्तुतिकरण किया था. इसी से प्रभावित होकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एसडीएम मोदीनगर सौम्या पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

आईएएस सौम्या पांडेय की इस उपलब्धि पर स्वदेश जैन, रविदत्त शर्मा, दिनेश सिंघल, डॉ. पवन सिंघल, नवाब सोनी, हरेंद्र शर्मा कैटर्स, जोगेश नेहरा, सतेंद्र त्यागी, देवेंद्र डायमंड, अनिल सैन, जसमीत सिंह, अरुण वर्मा, चंद्रशेखर त्यागी, मनोज नेहरा, अनिल वशिष्ठ आदि नगर के पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details