दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फेस मास्क के व्यापार में विवाद, संदिग्ध हालत में एक की मौत - फेस मास्क के व्यापार में विवाद

गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में मास्क के व्यापार में विवाद के बीच इनाम अहमद की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि व्यापार में साझेदार पक्ष ने इनाम अहमद के साथ विवाद के दौरान मारपीट की थी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

dispute over face mask business
फेस मास्क के व्यापार में विवाद

By

Published : May 22, 2020, 10:30 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहर कोतवाली इलाके में फेस मास्क व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मामला डासना गेट इलाके का है. पुलिस ने मृतक इनाम अहमद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती दौर में कहा जा रहा है कि इनाम अहमद की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

परिजनों ने लगाए आरोप

पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप


हालांकि परिवार मारपीट का भी आरोप लगा रहा है. परिवार के मुताबिक दोनों पक्ष फेस मास्क बेचने का काम करते हैं. दोनों पक्षों के बीच मास्क बेचने के बाद कमाए हुए रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. आरोप है कि इनाम अहमद के बेटे के साथ भी दूसरे पक्ष ने मारपीट की थी. जिसके बाद वही युवक, इनाम अहमद के घर पहुंच गए. आरोप है कि बुजुर्ग इनाम अहमद के घर पर आकर मारपीट की गई. इस बीच इनाम अहमद की हालत बिगड़ी, और मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.


मास्क के व्यापार में विवाद


मृतक के परिवार ने बताया है कि कुछ दिन पहले तक सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद घर में आर्थिक संकट गहराने लगा. इस बीच परिवार की कुछ महिलाएं मास्क की सिलाई करने लगी, और दूसरे पक्ष के साथ मिलकर मास्क बेचने का काम किया जाने लगा. दूसरा पक्ष भी इसी परिवार का रिश्तेदार है. लेकिन उसी मास्क की सप्लाई के दौरान आए रुपए के लेन-देन का मामला बिगड़ता चला गया और हालात बड़े विवाद में तब्दील हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details