नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 26 वर्षीय मयूर सिंह ने संदिग्ध परिस्थिति मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच के लिए हर एंगल पर ध्यान दे रही है.
घर में लटका मिला युव का शव मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय मयूर पुत्र राजपाल सिंह थाना विजय नगर इलाके की प्रताप विहार कॉलोनी में रहता था. मयूर की शादी 17 दिसंबर 2017 को रागिनी नाम की युवती के साथ हुई थी और मयूर की 4 महीने की बेटी भी है. मयूर का पूरा परिवार बाईपास स्थित कमला हॉल के पास एक कॉलोनी में ही रहता है. फिलहाल उसकी पत्नी भी उसके पिता के घर ही गई हुई थी और वह प्रताप विहार स्थित अपने घर में अकेला था.
एक दिन पहले बहन को किया था फोन
मयूर ने एक दिन पहले ही अपनी बहन से बातचीत के दौरान बताया कि गौरव, आकाश, मुंशी और विवेक नाम के युवक उसकी हत्या कर सकते हैं. इस पूरी बातचीत की ऑडियो भी मयूर के परिजनों के पास है. जिसे पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा
पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष विजयनगर का कहना है कि मृतक के परिजनों ने एक ऑडियो पुलिस को दी गई है. जिसमें मृतक द्वारा अपनी हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल उस रिकॉर्डिंग के आधार पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.