नई दिल्ली/गाजियाबाद: कनाडा से कार्तिक वासुदेव का पार्थिव शरीर शनिवार को गाजियाबाद लाया गया. जनवरी में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के कार्तिक कनाडा गया था. इसके साथ ही वह पार्ट टाइम रेस्टोरेंट में जॉब करता था. सात अप्रैल को जैसे ही कार्तिक मेट्रो सबवे से बाहर निकाला था, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में रहने वाले रितेश वासुदेव और पूजा वासुदेव का पुत्र कार्तिक जनवरी में कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गया था. इसके साथ ही वहां पार्ट टाइम जॉब भी किया करता था. सात अप्रैल को जब वह अपनी जॉब पर जा रहा था उसी दौरान मेट्रो सबवे में एक अज्ञात बंदूकधारी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
परिवार का कहना है कि उससे अगले दिन उसी अज्ञात बंदूकधारी ने एक और शख्स की गोली मारकर हत्या की थी. हालांकि, कनाडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. परिवार का कहना है कि वह लगातार कनाडा पुलिस के टच में है और अब सरकार की तरफ से उनको वकील मुहैया कराए जाएंगे.